ज़िन्दगी तू भी एक शिक्षिका है



ज़िन्दगी तू भी एक शिक्षिका है

पानी सा अविरल बहने की,
पर्वतों सा अडिग खड़े रहने की,
धुएं सा ऊंचा बढ़ने की तू प्रेरणा है.
क्यूंकि...ज़िन्दगी तू भी एक शिक्षिका है.

सिखलाये तू अजब तरीकों से,
अलग रास्तों से, अलग सलीकों से.
सीखे गर कोई तुझसे तो तू तक्षशिला है.
क्यूंकि...ज़िन्दगी तू भी एक शिक्षिका है.

हर कदम तुझ संग इम्तिहान है.
जो जीत सके तो ही पहचान है.
परीक्षाएं लेकर सिखाये तू वो परिक्षिका है.
क्यूंकि...ज़िन्दगी तू भी एक शिक्षिका है.

पाठ जो तू सिखाये,
जीवन के सार बन जाए.
सीख मिले जो तुझसे वही बस अक्षिता है.
क्यूंकि...ज़िन्दगी तू भी एक शिक्षिका है.

तेरे मान को समझ सके,
खुद से मूरत जो गढ़ सके.
बस वही जीवन चाक की मृतिका है.
क्यूंकि...ज़िन्दगी तू भी एक शिक्षिका है.

जो ढल ना सके आकार  में,
सीख ना सके संसार में.
जीवन उसका आधारहीन एक मरीचिका है.
क्यूंकि...ज़िन्दगी तू भी एक शिक्षिका है.

क्यूंकि...ज़िन्दगी तू भी एक शिक्षिका है.


In this world, our life is our biggest teacher. Learn from your life and evolve into what you can become. Its the only way to fulfill the purpose of your life.

Love,
Lipi Gupta

Copyright Lipi Gupta 9/6/2017, 1:05 PM IST
For more, visit: http://tantrumfits.com/%E0%A5%9B%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%A4%E0%A5%82-%E0%A4%AD%E0%A5%80-%E0%A4%8F%E0%A4%95-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE/

4 comments: